मीडिया सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंदौर में पुलिस ने दो दिन पहले हुई हत्या के आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर कर दिया है। आजाद नगर पुलिस को सूचना मिली थी की आरोपी कनाड़िया इलाके में अग्रवाल स्कूल के पीछे है। आरोपी का नाम वशीम उर्फ शाकिर पिता जाकिर है। शाकीर के साथ एक अन्य शूटर अमन शाह को भी पुलिस ने पकड़ा है। शाकीर को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा है, उसे पांव में गोली लगी है। आरोपी वशीम ने दो दिन पहले आजाद नगर में रहने वाले मोइन खान (18) नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मोइन खान 12वीं क्लास का स्टूडेंट था। आरोपी ने उसे आजाद नगर में नूरानी मस्जिद के पास गोली मारी थी। पुलिस जांच में पता चला था कि मृतक मोइन के मंझले भाई मुबस्सिर ने खजराना इलाके के आरिफ खिलजी के बेटी से उनके मर्जी के खिलाफ शादी की थी। जिससे नाराज आरिफ खिलजी ने मोइन के ऊपर हमला करवा था। उसकी हत्या में आरिफ निवासी स्काय अपार्टमेंट स्नेहलतागंज, नाहीद जाटू निवासी खजराना, युसुफ अंसारी निवासी बड़वाली चौकी और वसीम निवासी खंडवा शामिल हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि, पुलिस ने बताया कि जब मोइन की हत्या हुई तब अमन शाह बाइक चला रहा था और शाकीर ने मोइन पर गोली चलाई थी। शाकीर पर पहले भी चंदन नगर थाने में कई केस दर्ज हो चुके हैं। आरिफ खिलजी ने शाकीर को तीन लाख रुपए देकर हत्या करवाई थी। पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी की आरोपी कनाड़िया इलाके में घूम रहा है। इसके बाद पुलिस वहां पर पहुंची। पुलिस को देखते ही वशीम और उसका साथी दोनों भागने लगे। इस दौरान दोनों ने पुलिस पर गोली चलाई जो टीआई के कान के पास से निकली। इसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई जो आरोपी के पांव में लगी।
Image Source : Social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें