मप्र: इंदौर के देवगुराडिया स्थित प्राचीन मंदिर पर शिवरात्रि के चलते मेले का आयोजन चल रहा है। इसमें शनिवार को भीषण आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार, देवगुराडिया स्थित प्राचीन मंदिर पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मेले का आयोजन किया गया था। मेले में लोगों की भारी संख्या में भीड़ जुटी हुई थी। इसी दौरान अचानक आग लग गई। हालंकि आग किस वजह से लगी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, देवगुराड़िया के मेला परिसर के साइड में बने ग्राउंड पर अवंतिका गैस कंपनी के प्लास्टिक के पाइप पड़े हुए थे। उनमें आग लग गई थी, मेला परिसर में उपस्थित फायर ब्रिगेड और लोगाें के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें