मप्र: इंदौर की राऊ थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का एक प्रकरण दर्ज किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी ने आरोपी के खिलाफ शिकायत की थी कि रुपए डबल करने के नाम पर महिला ने रुपए लिए थे लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद जब रुपए नही लौटाए तो फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की और पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है।
ज्ञात हो कि, यह पूरा मामला इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र का है। राऊ थाना क्षेत्र में रहने वाले आरिफ ने जीनत हुसैन नामक महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करवाया है वहीं फरियादी ने पुलिस को बताया कि जीनत हुसैन ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर तकरीबन 26 लाख लिए और कुछ महीनो में 52 लाख रूपये वापस लौटाने की बात कही, लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद भी जब संबंधित व्यक्ति ने रुपए नहीं लौटाए तो इस पूरे मामले में फरियादी ने पुलिस को शिकायत की और पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि आरोपी ने फरियादी से एक कार किराए पर दिलाने की बात कही थी, इस पर उसने अपने दोस्त सद्दाम की एक कार को नवंबर 2022 में आरोपी को दी। तब से वह कार भी उसी के पास है। गाड़ी का किराया 30000 भी देना था लेकिन इस दौरान उसने किराया भी नहीं दिया। इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Indore #MadhyaPradesh #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें