मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग ने एक कैफे को महज इसलिए आग के हवाले कर दिया, क्योंकि यहां लड़कियां खड़ी होकर सिगरेट पीती थी, जो इस शख्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं था। लिहाजा उसने पूरे कैफे में ही आग लगा दी।
दरअसल इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र स्थित स्काई कॉर्पोरेट के पास एक कैफे पर आग लगाने का मामला सामने आया था। जिसके बाद कैफे के संचालक शुभम चौधरी ने सीसीटीवी फुटेज निकालकर चेक करवाएं तो सीसीटीवी में एक बुजुर्ग व्यक्ति आग लगाकर जाता हुआ नजर आ रहा है। पूरे मामले की शिकायत लसुड़िया पुलिस को की गई। जिसके बाद थाना प्रभारी तारेश सोनी ने टीम का गठन कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया की कैफे के बाहर लड़किया सिगरेट पीती थी जो उसे पसंद नही था इसलिए उसने कैफे में आग लगा दी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें