मप्र : इंदौर क्राइम ब्रांच ने सिटीजन कॉप एप्लीकेशन में प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए लगभग 01 करोड़ रूपये की कीमत के करीब 405 गुम मोबाइल फोन आवेदकों को लौटाए जिससे आवेदकों के चेहरे पर मुस्कान छा गई।
इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा सिटीजन कॉप एप्लीकेशन पर गुम मोबाइल फोन की वर्ष 2022 और 2023 की शिकायतों का निराकरण करते हुए गुरुवार को आवेदकों को लगभग 405 से अधिक मोबाइल लौटाए गए है। गुम मोबाइल फोन जो कि इंदौर सहित देश के विभिन्न शहरो में चल रहे थें, जिन्हे क्राईम ब्रांच टीम द्वारा बरामद किया गया। टीम द्वारा कुल 405 मोबाईल फोन जप्त किये गये हैं जिसमें हजारों रूपयें की कीमत के मंहगे मोबाइल फोन शामिल हैं। जिनकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपए बताई गई है। यह गुम मोबाइल मध्यप्रदेश के विभिन्न जिले और भारत के अन्य प्रदेश जैसे दिल्ली, पंजाब, बिहार, राजस्थान, उड़ीसा, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ आदि से पुलिस ने बरामद कर आवेदकों को लौटाए है, वहीं अगर पिछले वर्ष की बात की जाए तो इंदौर क्राइम ब्रांच ने 1800 गुम मोबाइल आवेदकों को लौटाए थे और इस वर्ष करीब 900 से अधिक गुम मोबाइल आवेदकों को लौटा चुके है।
बाइट – निमिष अग्रवाल, डीसीपी, क्राइम
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें