इंदौर से महाकुंभ प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग शुरू, फ्लाइट भी फुल…

0
4

इंदौर: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाकुंभ शुरू होते ही इंदौर से प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग शुरू हो गई है। कुछ विशेष दिनों में इन ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है। सबसे बड़े धार्मिक आयोजन के लिए रतलाम मंडल द्वारा इंदौर से महज एक ही स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है।

यह ट्रेन में सप्ताह में दो ही दिन संचालित हो रही है। इंदौर से प्रयागराज के लिए चार ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसमें तीन नियमित तो एक स्पेशल ट्रेन है। सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। इन ट्रेनों में महू-प्रयागराज की एकलौती ट्रेन हैं, जो प्रतिदिन संचालित हो रही है।

महाकाल एक्सप्रेस में वेटिंग 147 तक पहुंची

इस ट्रेन में भी वेटिंग अलग-अलग दिनों में स्लीपर कोच में 70 से लेकर 100 के पार और थर्ड एसी में वेटिंग 50 के अधिक है। प्रति सोमवार इंदौर से प्रयागराज होकर काशी जाने वाली महाकाल एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में वेटिंग 50 से 147 तक पहुंच गई है। थर्ड एसी में वेटिंग 50 के पार है। इसी तरह इंदौर से प्रति मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को प्रयागराज होकर हावड़ा के लिए चलने वाली शिप्रा एक्सप्रेस में भी लंबी वेटिंग चल रही है।

फ्लाइट फुल, लोग बसों में करवा रहे बुकिंग

प्रयागराज महाकुंभ को लेकर इंदौर और मालवा के लोगों में भारी उत्साह है। फ्लाइट फुल है, ट्रेन में लंबी वेटिंग पहुंच चुकी है इसलिए लोग बसों में बुकिंग करवा रहे हैं। वहीं सप्ताह में एक दिन इंदौर से प्रयागराज जाने वाली सीधी उड़ान में भी जनवरी और फरवरी में 70% सीटें बुक हो चुकी हैं।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इंदौर से अलायंस एयर ने सीधी विमान सेवा शुरू की है। प्रयागराज के लिए एकमात्र उड़ान होने और महज दो घंटे में पहुंचाने के कारण इसमें बड़ी संख्या में यात्री बुकिंग करवा रहे हैं।

वहीं इंदौर से कई ट्रैवल संचालकों ने प्रयागराज के लिए बसें शुरू की हैं। प्राइम रूट बस आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद शर्मा का कहना है कुंभ होने से यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। कई संचालकों ने वहां के लिए बसों की संख्या बढ़ाई है।

समय बचाने के लिए बुकिंग

ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन का कहना है कि प्रयागराज महाकुंभ में देश और विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इंदौर से भी बड़ी संख्या में लोग जा रहे हैं। इंदौर से एकमात्र सीधी उड़ान की सुविधा सप्ताह में एक दिन मिल रही है। 70 सीटर विमान होने से जल्दी सीटें फुल हो रही हैं, इसलिए किराया बढ़ा है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here