इंदौर : हत्या की घटना में शामिल 5 आरोपी सहित एक महिला गिरफ्तार

0
213

मप्र : इन्दौर के कनाड़िया वायपास पर हुई घटना का कनाड़िया पुलिस ने खुलासा करते हुए मात्र 24 घण्टे के अंदर हत्या की घटना में शामिल 5 आरोपियों जिसमें एक महिला को भी गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपियों ने एक्सिडेंट की मामूली बात पर चाकूओं से दो व्यक्तियों पर हमला कर दिया था जिसे बायपास पर घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए थे जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। आरोपीयों के कब्जे से पुलिस ने धारदार चाकू व एक्सयूवी 500 कार, रिट्ज कार, मोबाईल जप्त कर लिया है।

दिनांक 13 अगस्त की दरमियानी रात को बिचोली मर्दाना बायपास ब्रिज के पास SUV 300 कार सवार परिवार महिला, पुरुष और बच्चे भोपाल से अपने गंतव्य महु की ओर जा रहे थे तभी काले रंग की एक्सयूवी 500 कार सवार अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी को ओवरटेक करने की मामूली बात पर अपनी कार आगे अड़ाकर झगड़ा किया और फरियादी आरती उर्फ कौशल्या शान्ति के पति राजकुमार सोधिया और जेठ दीपक सोधिया पर अपने साथियो के साथ मिलकर धारदार चाकूओं से जान से मारने की नियत से पेट व सीने पर लगातार कई वार कर बायपास पर घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए थे। घायलों को राहगीरों की मदद से उपचार के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान दीपक की मौत हो गई है वहीं पुलिस ने पांच आरोपी, सद्दाम, रेहान, सहित अपनी महिला मित्र को गिरफ्तार कर लिया है वही पकड़े गए आरोपीयों ने पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया रात्री में दोस्त सद्दाम खान, शोएब खान, कुलदीप तोमर और सद्दाम के लालगंज प्रतापगढ यू.पी. के दोस्त जो उज्जैन महाकॉल दर्शन करने के पश्चात् मिलने आये थे। सद्दाम की महिला मित्र के साथ पब से रात्री के समय 12 बजे पार्टी कर वापस अपने घर चौहान नगर आ रहे थे कि तभी बायापास पर आरोपियों ने फरियादी पक्ष की एक्सयूवी कार को ओवरटेक किया, इसी दौरान गाड़ी के टकराने के बाद जो विवाद हुआ तो सद्दाम को गुस्सा आया और उसने गुस्से में कार के आगे अपनी एक्सयूवी कार अड़ा दी तब हम सभी दोस्त उतरे और suv300 कार के चालक को पकड़ कर विवाद करने लगे तथा विवाद बढने पर आपसी मारपीट होने पर आरोपियों ने चाकू से हमला शुरू कर दिया व आरोपी मरणाशन अवस्था में छोड़कर कारों में बैठकर भाग गये।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here