मप्र: इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में गोली मारकर दो लोगों की हत्या करने सहित अन्य लोगों को घायल करने वाले आरोपी बैंक के गार्ड के खिलाफ सेन समाज के लोगों ने आज मोर्चा खोल दिया है।
इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में कुत्तों के विवाद के बाद एक गार्ड द्वारा 8 से 10 लोगों पर गोली चलाने के मामले में 2 लोगों की मौत होने के बाद कृष्ण बाग कॉलोनी के रहवासी आज भी रीगल तिराहा पहुंचे और प्रदर्शन किया। वहीं पलासिया चौराहा स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर उन्होंने न्याय के लिए ज्ञापन भी दिया। सेन समाज के प्रमुख सुनील वर्मा ने बताया कि इंदौर शहर में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं जहां नशाखोरी के कारण आम लोगों को इसका नतीजा भुगतना पड़ रहा है बीते दिनों खजराना थाना के अंतर्गत कृष्ण बाग कॉलोनी में बैंक में कार्यरत गार्ड द्वारा 8-10 लोगों पर गोली चला कर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें सेन समाज के दो लोग राहुल पिता महेश वर्मा और विमल पिता देवकरण की हत्या कर दी गई। मामले में आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने और आरोपी के मकान को तोड़ने की मांग करते हुए सेन समाज के लोगों ने रीगल तिराहा पर प्रदर्शन किया, साथ ही पलासिया चौराहा पर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर मुख्यमंत्री और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के नाम ज्ञापन भी प्रेषित किया। सेन समाज के लोगों ने कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह आगामी दिनों में शहर में बड़ा प्रदर्शन करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें