मध्य प्रदेश: इंदौर शहर के हीरा नगर थाना क्षेत्र से विदेशी ब्रांड की नकली सिगरेट बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से करीबन 2 से 2.5 लाख रुपए की विदेशी सिगरेट बरामद की गई है। जिसे वो बेहद कम दामों में शहर के कई इलाकों में बेचता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी दिलीप पुरी ने बताया कि, आरोपी हेमंत नरवरिया निवासी स्वास्थ नगर के पास से यह विदेशी सिगरेट बरामद हुई है। वह विदेशी ब्रांड की सिगरेट को कम दाम में बेच रहा था। ऐसा संदेह है कि यह डुप्लीकेट ब्रांड बनाकर भी बेचने का काम हो सकता है, लेकिन इसमें अभी अन्य साक्ष्य जुटाना बाकी है। जितने दाम पर आरोपी द्वारा सिगरेट को बेचा जा रहा था, वह सिगरेट के ओरिजिनल ब्रांड से काफी कम है और इसलिए आरोपी शहर की कई छोटी-छोटी दुकानों पर इसे बेच रहा था। बरामद की गईं सिगरेट की कीमत करीबन 2 से 2.5 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी यह सिगरेट कहां से लाया था और किस-किस व्यक्ति को बेच रहा था पुलिस यह जानकारी जुटा रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें