मप्र : 26वीं राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस कॉन्फ्रेंस, इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आज से शुरू हुई, ये कॉन्फ्रेंस प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत एवं इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित की गई है। कांफ्रेंस का शुभारंभ, प्रदेश के MSME मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा और इंदौर सांसद शंकर लालवानी के द्वारा किया गया, मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने बताया कि, ये दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस, डिजिटल गवर्नेंस के क्षेत्र में सहभागिता, नवाचार और बेस्ट प्रेक्टिसेस के एडॉप्शन के लिये एक महत्वपूर्ण फोरम है। ये कांफ्रेंस मध्यप्रदेश में दूसरी बार आयोजित की गई है। कांफ्रेंस का मकसद सरकार की योजना पारदर्शिता के साथ आम लोगों तक पहुँचना है। मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने बताया कि केंद्र सरकार तेजी के साथ ई-गवर्नेंस को लेकर काम कर रही है लोग ज्यादा से ज्यादा आधुनिक टेक्नोलोजी के साथ जुड़े इसको लेकर प्रयास किये जा रह है। आज ई-गवर्नेंस के माध्यम से एक हजार से ज्यादा सेवाएँ मध्यप्रदेश सरकार आम लोगों तक पहुंचा रही है। इस कॉन्फ्रेंस में केंद्र और सरकार के अधिकारियों के साथ मध्यप्रदेश शासन और अन्य राज्य सरकारों के विषय-विशेषज्ञ, औद्योगिक जगत के प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों के साथ लगभग एक हजार गणमान्य व्यक्ति भाग ले रहे है। 26वीं राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस कॉन्फ्रेंस में मंत्री तुलसी सिलवट सहित इन्दौर कलेक्टर इलैया राजा टी भी मौजूद रहे।
बाईट – ओमप्रकाश सकलेचा मंत्री, मप्र
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें