मप्र: विश्व आर्द्रभूमि दिवस के अवसर पर इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए है। इस अवसर पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय राज्यमंत्री और रामसर सचिवालय की महासचिव विशिष्ट अतिथि हैं। कार्यक्रम में कई नेता सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित हैं। जानकारी के अनुसार, इंदौर में आयोजित कार्यक्रम का विशिष्ट अतिथि रामसर सचिवालय की महासचिव के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री, तुलसी सिलावट, नागर सिंह चौहान, राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार एवं इंदौर महापौर समेत अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके बाद सीएम ने ‘नेशनल प्रोग्राम फॉर कंजर्वेशन एक्वाटिक इकोसिस्टम’ (NPCA) की संशोधित मार्गदर्शिका एवं भारत की वेटलैंड्स संरक्षण की यात्रा से संबंधित ब्रोशर तथा रामसर साइट्स से जुड़े ब्रोशर का विमोचन किया।
मीडिया की माने तो, सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, इंदौर के तालाब अच्छे होते तो उज्जैन का अपने आप भला हो जाता। “वसुधैव कुटुंबकम का भाव हम सभी को इस तथ्य की याद दिलाता है कि समूची वसुधा एक कुटुंब के समान है” घरों से जो वेस्ट वॉटर निकलता है, उससे केवल जल ही दूषित नहीं हो रहा है, पूरा पारिस्थितिकी तंत्र खराब हो रहा है। आज पारिस्थितिकी तंत्र को बचाने की सबसे अधिक आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने #WorldWetlandsDay के अवसर पर सिरपुर वेटलैंड, इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में 'नेशनल प्रोग्राम फॉर कंजर्वेशन एक्वाटिक इकोसिस्टम' (NPCA) की संशोधित मार्गदर्शिका एवं भारत की वेटलैंड्स संरक्षण की यात्रा से संबंधित ब्रोशर तथा रामसर साइट्स से जुड़े ब्रोशर का… pic.twitter.com/ebkUc7S3NC
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 2, 2024
मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- मातृसत्ता की बात करने वाली अगर कोई संस्कृति है,तो वह सनातन संस्कृति है। हमारी संस्कृति सम्पूर्ण वसुधा को मां मानती है। सनातन संस्कृति प्रकृति, नदी-पेड़-पहाड़ सबमें ईश्वर का वास मानती है “हमारी संस्कृति में हजारों सालों से प्रकृति के प्रति जो श्रद्धा का भाव है, वह आपको कहीं भी देखने को नहीं मिल सकता। हमारे लिए दुनिया एक परिवार की तरह है। वसुधैव कुटुंबकम का संदेश हमारी संस्कृति का मूल है”
बता दें, हर साल फरवरी की 2 तारीख को वेटलैंड डे यानी आर्द्रभूमि दिवस के रूप में मनाया जाता है। ‘वर्ल्ड वेटलैंड डे’ पर सीएम ने कहा कि, ‘वेटलैंड’ अर्थात पारिस्थितिक तंत्र जो जैव विविधता, जल शुद्धिकरण और जलवायु विनियमन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आज प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में भारत, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। एक सुरक्षित भविष्य के लिए इन महत्वपूर्ण क्षेत्रों के संरक्षण का संकल्प लें। इससे पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विश्व आर्द्रभूमि दिवस के अवसर पर आज इंदौर में रामसर साइट का विशिष्ट अतिथि रामसर सचिवालय की महासचिव के साथ अवलोकन किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री समेत कई नेता एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें