गाजा में विद्रोहियों को निशाना बनाकर पिछले सप्ताह किए गए हमलों में 300 से ज्यादा फिलीस्तीनी घायल हुए हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इजराइल और गाजा के विद्रोहियों के मध्य पिछले सप्ताह के अंत में हुई लड़ाई में काफी खून बहा है और इस लड़ाई में फिलीस्तीन की ओर से मारे जाने वाले लोगों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 48 हो गई। लड़ाई में जान गंवाने वालों में 11 साल की एक लड़की भी शामिल है, और अब तक करीबन 17 बच्चों की मौत हो चुकी है। दोनों के बीच हुए संघर्ष में 8 साल और 14 साल के 2 बच्चे भी घायल हुए हैं जिन्हें यरुशलम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थिति गंभीर है।
मीडिया की माने तो, गाजा में विद्रोहियों को निशाना बनाकर पिछले हफ्ते किए गए हमलों में 300 से ज्यादा फिलीस्तीनी घायल हुए। हमलों के बाद जेहादी संगठन ने इजराइल पर सैकड़ों रॉकेट दागे हैं। यरुशलम के मुकासिद अस्पताल में 11 वर्षीय लड़की की मौत से लड़ाई में मारे गए बच्चों की संख्या 17 हो गई है। वहीं, 14 वर्षीय और 8 वर्षीय 2 बच्चे ICU में भर्ती हैं। इजराइल ने कहा है कि फिलीस्तीनी विद्रोहियों द्वारा दागे गए राकेट लक्ष्य से चूक गए और इन घटनाओं में कम से कम 16 लोगों की मौत हुई है।
इजराइल ने कहा है कि फलस्तीनी विद्रोहियों द्वारा दागे गए राकेट लक्ष्य से चूक गए और इन घटनाओं में कम से कम 16 लोगों की मौत हुई है। इजराइल और गाजा के विद्राही हमास शासकों के बीच पिछले 15 वर्षों में चार युद्ध और कई छोटी लड़ाइयां हो चुकी हैं।