मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मिस्र के साथ 35 अरब डॉलर के गैस समझौते की घोषणा की है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे इस्राइल के इतिहास का अब तक का सबसे बडा गैस समझौता बताया है। इस समझौते के अंतर्गत एक अमेरिकी ऊर्जा कंपनी अपने इजरायली साझेदारों के साथ मिलकर मिस्र को गैस की आपूर्ति करेगी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि यह समझौता क्षेंत्रीय ऊर्जा शाक्ति के रूप में इस्राइल की स्थिति मजबूत करेगा और क्षेत्र में स्थिरता बढाने में योगदान देगा। उन्होंने कहा कि इससे इस्राइल के आर्थिक जलक्षेत्र में गैस भंडारों का पता लगाने के लिए अन्य कंपनियों को निवेश के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे



