मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फलीस्तीन को अलग राष्ट्र के रूप में मान्यता देने पर ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी दी है। इजरायल ने इन तीनों देशों पर आतंकवाद के लिए फलीस्तीन को इनाम देने का आरोप लगाया। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बयान में कहा कि जॉर्डन नदी के पश्चिमी तट पर कोई फलीस्तीनी राष्ट्र नहीं होगा। इस वक्तव्य से इजरायल सरकार के युद्ध लक्ष्य और गज़ा पट्टी में लगातार बमबारी की स्थिति स्पष्ट होती है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फलीस्तीन को अलग राष्ट्र के रूप में मान्यता दिये जाने के अपने विरोध दोहराते हुए नेतन्याहू ने पश्चिमी तट में इजरायली बस्तियों का विस्तार जारी रखने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि वर्षों से वे आतंकी राज्य की स्थापना का विरोध करते आ रहे हैं। ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों ने कहा था कि गजा़ पट्टी में जारी हमलों को देखते हुए उन्होंने फलीस्तीन को अलग देश के रूप में मान्यता देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में शांति स्थापित करने और द्वि राष्ट्र समाधान की दिशा में यह एकमात्र उपाय है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें