मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इजरायल रक्षा बलों ने हमास पर युद्धविराम उल्लंघन का आरोप लगाते हुए गाजा पर हवाई हमले किए, जिनमें 9 लोगों की मृत्यु हो गई। ये हमले प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू के बलपूर्वक कार्रवाई के आदेश के बाद किए गए। इजरायली अधिकारियों के अनुसार हमास ने रफ़ा क्षेत्र के पास रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड और स्नाईपर फायर से इजरायली सैनिकों पर हमला किया था। रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने चेतावनी दी है कि हमास को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पडे़गी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हमले के तुरंत बाद इजरायल के हवाई हमलों में गाजा सिटी के अल-सबरा और खान यूनिस क्षेत्र को निशाना बनाया गया। वहीं, हमास ने इजरायली सैनिकों पर हमले के आरोपों का खंडन किया है और इजरायल पर युद्धविराम उल्लंघन का आरोप लगाया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



