इटली सहित कई देशों ने OpenAI के चैटबॉट ChatGPT पर बैन लगा रखा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक ओर ChatGPT दुनियाभर के देशों में छाया हुआ है। वहीं, दूसरी ओर कुछ देशों में इस आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट को प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में इटली की डेटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने प्राइवेसी से जुड़ी चिंताओं का हवाला देते हुए OpenAI के ChatGPT पर बैन लगा दिया है। हालांकि, लिस्ट में इटली के अलावा कई और देश हैं, जहां ChatGPT पर बैन लगाया गया है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, तेजी से लोकप्रिय हो रहे AI चैटबॉट ChatGPT पर कई देशों ने बैन लगा दिया है। ऐसा करने वाले देशों की लिस्ट में अब इटली भी शामिल हो गया है और सवाल है कि क्या भारत भी ऐसा कर सकता है। मीडिया के अनुसार, लोकप्रिय AI चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अलग-अलग वजहों से यूजर्स जमकर कर रहे हैं और यह तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इन जेनरेटिव AI टूल से जुड़ी कई चिंताएं भी लगातार सामने आ रही हैं और कुछ देशों ने तो इस पर बैन तक लगा दिया है। इस टूल की मदद से जानकारियां जुटाने से लेकर सवालों के जवाब खोजने, कॉलेज प्रोजेक्ट्स करने और कोडिंग जैसे सारे काम किए जा सकते हैं। यह इंसानों की तरह बात कर सकता है और इसके पास ढेर सारी जानकारी है, जिसके आधार पर परिणाम मिलते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें