मप्र : इन्दौर में फॉरेक्स ट्रेडिंग कंपनी में निवेश कराने के नाम पर और 200 दिन में 2 गुना पैसे करने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को इन्दौर क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों द्वारा लाखों रुपए फॉरेक्स ट्रेडिंग कंपनी में निवेश कराकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था।
दरअसल कुछ दिन पूर्व 24 फरियादियों ने क्राइम ब्रांच को शिकायत कराई गई थी कि आर्म्स इंटरनेशनल कंपनी और ट्रीलीव इंटरनेशनल कंपनी में निवेश कराने के नाम पर उनसे लाखों रुपए निवेश कराया गया और 200 दिनों में रुपया डबल देने का वादा किया गया था और यह भी आश्वासन दिया गया था कि यह मल्टी लेवल कंपनी है और जो नए लोग जोड़ेंगे उस पर भी इन्हें कमीशन प्राप्त होगा। कई लोगों को नए मेंबर जोड़ने पर कमीशन भी दिया गया और निवेश के नाम पर अलग लोगो से रुपया ले रहे थे, सभी लोगों के कुल 77 लाख रुपए निवेश करवा लिए थे। पूरे मामले में क्राइम ब्रांच ने जब जांच की तो एक आरोपी अजीत पाटिल पकड़ में आया जोकि सांगली महाराष्ट्र का रहने वाला है वहीं दूसरा आरोपी राजेंद्र खांडेकर को इंदौर से ही गिरफ्तार किया गया। डीसीपी क्राइम के मुताबिक अजीत द्वारा सांगली महाराष्ट्र से पूरा रैकेट संचालित कर रहा था वहीं दूसरा आरोपी इंदौर में एजेंट बनकर लोगों से रुपए निवेश करवा रहा था फिलहाल पूरे मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें