इन्दौर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं और 2 जोन के तीन थाना क्षेत्रों में जिस तरह से बदमाशों ने लूट की वारदातों को अंजाम दिया है उससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है। फिलहाल पुलिस ने एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं दो मामलों में पुलिस अभी भी आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जुटी हुई है।
पहली घटना इन्दौर के एमआइजी थाना क्षेत्र से सामने आई। एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाली मोना राठी जो कि इन्दौर शहर के एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के कारोबारी की पत्नी है वह किसी काम से वापस अपने घर लौट रही थी तभी अपने घर से कुछ ही दूरी पर गाड़ी से उतरकर फोन पर बात करने लगी इसी दौरान दो बदमाश बाइक पर आए और उनका तकरीबन ₹120000 का मोबाइल छीन कर फरार हो गए। फिलहाल कारोबारी की पत्नी का जैसे ही मोबाइल लूट की घटना सामने आई उन्होंने पूरे मामले की सूचना पुलिस कमिश्नर से लेकर अधिकारियों तक दी और आनन-फानन में कुछ ही घंटों की मेहनत के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में क्षेत्र के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तो वहीं एक अन्य आरोपी की पुलिस के द्वारा तलाश की जा रही है और उसे भी जल्द पकड़ने के दावे किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी घटना इन्दौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र से सामने आई।
अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा शाम को कोचिंग क्लास से पढ़ाई कर अपने घर की ओर लौट रही थी इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए और छात्रा से मोबाइल लूटकर फरार हो गए वहीं युवती ने कुछ दूरी पर बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन बदमाश काफी तेजी से वहां से फरार हो गए फिलहाल इस पूरे मामले में छात्रा ने पुलिस को शिकायत की है और पुलिस पूरे मामले में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं तीसरी वारदात इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र से सामने आई परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के साईं नाथ मंदिर जो की मेन रोड पर ही मौजूद है वहां पर 11वीं कक्षा का छात्र पीयूष लोधी मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था इसी दौरान दो बाइक सवार बदमाश आए और 11वीं के छात्र को निशाना बनाकर उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गए वहीं बदमाशों ने इतनी आसानी से छात्र से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया कि छात्र कुछ समझ भी नहीं पाया और बदमाश वहां से फरार हो गए, फिलहाल घटना के बाद छात्र ने पूरे मामले की शिकायत परदेशीपुरा पुलिस को की है और परदेशीपुरा पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवार बदमाशों की तलाश में जुटी है।
फिलहाल एक ही जोन में दो लूट की वारदात सामने आने के बाद आनन-फानन में पुलिस ने एमआइजी थाना क्षेत्र में कारोबारी की पत्नी के साथ मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन परदेसी पुरा थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कही जा रही है तो वहीं एक के बाद एक घटनाएं सामने आई तो उसको लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि दोनों ही आरोपी अलग अलग है लेकिन उसके बाद भी इस पूरे मामले में लगातार जांच पड़ताल की जा रही है तो वहीं तीसरी घटना इन्दौर के झुंझार के अन्नपूर्णा क्षेत्र में घटित हुई है अतः अन्नपूर्णा जोन के एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है कि पूरे ही मामले में सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा लेकिन एक के बाद एक जिस तरह से इन्दौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट की घटना घटित हुई है उससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें