मप्र : इन्दौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी से रहवासी काफी परेशान है वहीं पिछले दिनों थाना क्षेत्र के भिश्ती मोहल्ले में दो चोर द्वारा कुछ घरों को निशाना बनाकर चोरी की गई थी जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसमें चोर अपने हाथों में चाकू लेकर घूम रहा था। वहीं रविवार रात चोर फिर से भिश्ती मोहल्ले में घुस कर पार्षद के परिजन के घर मे चोरी करने गया था मगर रहवासियों ने पकड़ कर पहले तो चोर की जमकर पिटाई कर दी उसके बाद चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। बड़ी बात यह है कि चोर ने भिश्ती मोहल्ले में चार दिन पहले भी चोरी की थी और एक घर से कपड़े चोरी कर ले गया था। वहीं दूसरी बार फिर चोर चोरी करने आया तो चोरी के कपड़े पहनकर आ गया जिसे रहवासियों ने कपड़े से पहचान कर पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी उसके बाद पुलिस हवाले कर दिया है। पकड़ा गया चोर विजय भगीरथ पूरा का रहने वाला है जबकि एक साथी सोनू भागने में सफल हो गया जिसकी सदर बाजार पुलिस तलाश कर रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें