मध्यप्रदेश : इन्दौर में पिछले दिनों स्वामी विवेकानंद स्कूल में पढ़ने वाले छात्र की साथी नाबालिग छात्र ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। हत्या को लेकर पुलिस ने आरोपी को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन आज मृतक के परिजन और बड़ी संख्या में छात्र स्कूल पहुंचे उन्होंने स्कूल के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और चक्का जाम करते हुए आरोपी को स्कूल से निष्कासित करने की मांग स्कूल प्रबंधन से की है काफी देर तक हंगामे को चलता देख पुलिस भी पहुंची थी। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझाइश देने का प्रयास किया। छात्रों की मांग थी कि स्कूल में कैमरे लगवाए जाए तो वहीं स्कूल प्रिंसिपल पर भी कार्यवाही की जाए।
इन्दौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं के छात्र सार्थक की सिगरेट पीने की शिकायत प्रिंसिपल से करने से नाराज आरोपी 11वीं के छात्र ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या करने वाले नाबालिक आरोपी को गिरफ्तार तो कर लिया था लेकिन आज मृतक के परिजन और स्कूल के छात्र बड़ी संख्या में स्कूल पहुंचे उन्होंने काफी देर तक स्कूल के बाहर बैठकर प्रदर्शन करते हुए प्रिंसिपल से मिलने की मांग की छात्रों की मांग थी कि आरोपी को स्कूल से निष्कासित किया जाए और उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए हंगामा होता देख पुलिस भी मौके पर पहुंची थी छात्राओं का कहना था कि स्कूल में बड़ी लापरवाही है छात्राओं को कोई सुरक्षा नहीं है स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और स्कूल प्रिंसिपल पर कार्यवाही की जाए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें