मध्यप्रदेश : इन्दौर शहर में कमिश्नरी लागू हुए लंबा समय बीत गया है मगर शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे है। अगर बात की जाए अपराध की तो शहर में हत्या, चोरी, डकैती, चैन स्नेचिंग जैसी घटनाएं दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है वहीं गुरुवार रात परदेशीपुरा पुलिस द्वारा कुलकर्णी के भट्टे पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था उसी दौरान एक बाइक पर तीन बदमाश नशे में जा रहे थे जहाँ पुलिस के जवान रोशन और भोला यादव ने बाइक सवार को रोकने की कोशिश की तभी एक बदमाश से पुलिस जवान की हाथापाई हुई उसके बाद आरोपी ने चाकू निकाल कर पुलिस जवान रोशन पर हमला कर दिया था। वहीं पुलिस ने सीहोर निवासी दो आरोपी रितिक और हर्ष को पकड़ने में सफलता हासिल की है और तीसरे आरोपी अमन की तलाश की जा रही है।
पकड़े गए दोनों आरोपी रितिक और हर्ष का लोगों के बीच खोफ खत्म करने के लिए पुलिस ने बदमाशों का उसी जगह जुलूस निकाला जहा आरोपियों ने पुलिसकर्मी को चाकू मारे थे। पुलिस ने कुलकर्णी के भट्टे से चाकू बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों पर सीहोर सहित इन्दौर के कई थानो में मामले दर्ज है।
बाइट – पंकज द्विवेदी, थाना प्रभारी
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें