मप्र : इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में एक महिला अपने बच्चे के साथ में लिफ्ट में फस गई जैसे ही पूरे मामले की सूचना पुलिस को लगी पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल प्रभाव से लिफ्ट में फसी महिला और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला।
पूरा मामला इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र का है। तिलक नगर थाना क्षेत्र में मौजूद एक मल्टी की लिफ्ट में एक महिला अपने छोटे बच्चे के साथ में फस गई। बता दे महिला लिफ्ट मैं बैठकर मल्टी में नीचे की ओर आ रही थी लेकिन अचानक दूसरे या तीसरे माले पर अचानक से लिफ्ट रुक गई तो महिला अपने बच्चे के साथ उसी लिफ्ट में फस गई, जैसे ही लिफ्ट में फसी महिला की जानकारी तिलक नगर पुलिस को लगी तिलक नगर पुलिस ने पूरे मामले में मौके पर पहुंचकर महिला और उनके छोटे बच्चों को सुरक्षित निकालने के प्रयास किए और कुछ ही घंटे में पुलिस ने महिला और उनके बच्चे को लिफ्ट में से बाहर निकाल लिया। वही लिफ्ट से बाहर निकलने के बाद महिला ने पुलिस को धन्यवाद भी दिया साथ ही महिला का कहना था कि यदि टाइम पर पुलिस नहीं पहुंचती तो निश्चित तौर पर एक बड़ी घटना घटित हो सकती थी, वहीं डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है कि पूरे ही मामले में छोटे बच्चे के साथ महिला के फसे होने की जानकारी मिली थी और उसी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लिफ्ट में फसी महिला और उनके बच्चे को बाहर निकाला गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें