मप्र: इन्दौर की खजराना पुलिस ने एक मल्टी में छापामार कार्यवाही करते हुए सेक्स रैकेट पकड़ने में सफलता हासिल की है। वहीं पुलिस ने मौके से 6 महिला सहित 2 पुरूष को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है पकड़े गए आरोपियों से हजारों रुपए नगद पुलिस ने जब्त किए। पकड़ी गई दो महिला पश्चिम बंगाल की है जिनसे ह्यूमन ट्रेकिंग मामले में पूछताछ की जा रही है। मुख्य महिला सरगना हेमलता उर्फ नीतू सहित सभी महिलाओं की उम्र 35 वर्ष से अधिक की बताई जा रही है।
दरअसल इन्दौर की खजराना पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी की एक मल्टी में सेक्स रैकेट चल रहा है जिस पर खजराना पुलिस द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए मुख्य सरगना हेमलता उर्फ नीतू सहित 6 महिला और 2 पुरुष सरदार और आकाश को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया है। मुख्य सरगना द्वारा गरीबी का फायदा उठाकर पश्चिम बंगाल से महिलाओं को इन्दौर लाकर जिस्म फरोशी के धन्दे में धकेल देती थी वहीं पुलिस ने मौके से नगदी भी जब्त की है। वहीं इस पूरे मामले में शहर के कई लोगों के संरक्षण और शामिल होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें