इन्दौर : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सड़क हादसे लगातर सामने आ रहे है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक ऐसा ही मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक 10 वी के छात्र का एक्सीडेंट हुआ जिसमें उसे पैर में मामूली चोट लगी थी। परिजनों ने उसे राज श्री अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। लसूड़िया पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के मंगलिया स्थित रुचि सोया मिल के आसपास का है जहां अमित कोचिंग जा रहा था और वही खड़े किसी वाहन से टकरा गया जिससे उसका पैर फेक्चर हो गया जिसके बाद उसे इलाज हेतु राजश्री अपोलो अस्पताल भर्ती कराया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही से इलाज करने का आरोप लगाया है। लसूड़िया पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें