मप्र : इंदौर क्राइम ब्रांच लगातार ऑपरेशन प्रहार के तहत नशे के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है। वहीं, अभी तक नशे के कारोबार में पुरूष और नाबालिग बच्चे ही शामिल थे मगर अब महिलाएं भी नशे के कारोबार में लिप्त हो रही है। वही इंदौर क्राइम ब्रांच ने पिछले एक सप्ताह में लाखों रुपये की ब्राउन शुगर चरस के साथ तीन महिलाओं को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दरसअल इंदौर क्राइम ब्रांच लगातार नशे के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है जिसमें अक्सर देखा जाता है कि नशे का कारोबार करने वालो में पुरूष और नाबालिग बच्चे शामिल रहते है। मगर इंदौर शहर में अब नशे के कारोबार में महिलाएं भी शामिल हो कर नशे का कारोबार कर रही है, वहीं क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्यवाही करते हुए तीन थाना क्षेत्र से एक सप्ताह में तीन महिलाओं को लाखों रुपये के अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। जिसमें पहला मामला राऊ थाना क्षेत्र का है जहाँ मुन्नी बाई नाम की तस्कर को 10 लाख रुपये की ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया था, तो वहीं दूसरी कार्यवाही में चंदननगर थाना क्षेत्र से रानी बी को देड़ लाख की चरस के साथ क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है, वहीं पकड़ी गई अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाली महिलाओं पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज है। फिलहाल पुलिस पकड़ी गई महिलाओ से पूछताछ में जुटी हुई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें