मप्र : इंदौर के बेटमा थाना क्षेत्र में एक कारोबारी से कुछ दिनों पहले एक एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, यह घटना एक अज्ञात व्यक्ति ने देख ली और उसके बाद वह व्यापारी को धमकाने लगा और उससे 20 लाख की फिरौती मांगने लगा, जब यह जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस द्वारा फरियादी की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
ग्रामीण एसपी हितिका वासल के अनुसार, बेटमा के एक कारोबारी मुकेश जैन ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी, कि कुछ दिनों पहले उनकी गाड़ी से एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हुआ, जिसमें व्यक्ति की मौत हो गई थी, जहां घटना के बाद मुकेश जैन लगातार परेशान रह रहा था, कुछ दिनों पहले मुकेश को एक फोन आया कि इस हादसे में जो व्यक्ति खत्म हुआ है, वह मेरा रिश्तेदार था और मुझे 20 लाख रुपए चाहिए। हालांकि घटना के बाद किराना कारोबारी मुकेश जैन बुरी तरह से डर गए और लगातार अज्ञात व्यक्ति के फोन आने लगे, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को की और जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी राहुल पिता राजेश कुमावत 19 साल निवासी बेटमा है, जिसनें यह हादसा होते हुए देख लिया था और उसके दिमाग में यह प्लान आया कि क्यों ना कारोबारी को धमकाया जाए और उसे मोटी रकम ली जाए, लेकिन पुलिस द्वारा कारोबारी की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें