इन्दौर : भारत अमृत योजना के तहत रेलवे स्टेशन का किया जायेगा नवीनीकरण

0
44

इन्दौर में अमृत भारत योजना के तहत एक और रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण किया जाने वाला है। इससे पहले शहर का मुख्य रेलवे स्टेशन और नेहरू पार्क रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण की योजना बनाई जा चुकी हैं। वहीं अब लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को तोड़ कर वापस से बनाया जाएगा।

इन्दौर शहर की बढ़ती आबादी को देखते हुए शहर के बीच आ चुके लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण के लिए बुधवार को भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पूर्व लोकसभा सभापति सुमित्रा महाजन, सांसद शंकर लालवानी रेलवे डीआरएम सहित कई नेता और रेलवे अधिकारी मौजूद रहे। जहां सभी ने मिलकर भूमिपूजन किया। मुख्य स्टेशन के साथ-साथ अब बाणगंगा की तरफ भी स्टेशन भवन बनाने की योजना बनाई जा रही है। हालांकि अभी लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन को पूरा नया रूप दिया जा रहा है। यहां वेटिंग हॉल, टिकट घर समेत सभी आवश्यक सुविधाएं यात्रियों को ध्यान में रखते हुए तैयार की जा रही है। आपको बता दे, इस रेलवे स्टेशन के नवनीकरण को लेकर पहले सांसद शंकर लालवानी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी। उसके बाद इसका सर्वे किया गया। वहीं अब निर्माण कार्य शुरू किया जाना है इसको लेकर सांसद द्वारा जानकरी देते हुए बताया गया कि आधुनिक स्टेशन के तौर पर लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन बना कर तैयार किया जाएगा। इसमें यात्रियों को कई आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप का कम तेजी से करवाया जा रहा है। इसी के तहत इन्दौर का मुख्य रेलवे स्टेशन,नेहरु पार्क स्टेशन और लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन का काम भी करवाया जायेगा।

बाइट – सुमित्रा महाजन, पूर्व लोकसभा सभापति

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here