मध्यप्रदेश : जिला प्रशासन और इन्दौर नगर निगम की संयुक्त कार्यवाही में अवैध रूप से कॉलोनी काटने वाले इस्लाम पटेल के आलीशान फार्म हाउस पर निगम का बुलडोजर चला, दरअसल निगमायुक्त हर्षिका सिंह के निर्देश पर इन्दौर नगर निगम द्वारा शासकीय भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को शनिवार को जमींदोज किया गया। इस रिमूवल कार्यवाही के दौरान एसडीएम अंशुल खरे, निगम उपायुक्त लता अग्रवाल भवन अधिकारी गजल खन्ना सहित निगम व जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। जिला कलेक्टर इलैयाराजा टी व निगमायुक्त हर्षिका सिंह के निर्देश पर भूमाफिया इस्लाम पटेल के विरुद्ध आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जहां खजराना क्षेत्र में बने सरकारी जमीन पर भूमाफिया इस्लाम पटेल जमीन पर प्लाट काटकर अवैध कॉलोनी का निर्माण कर रहा था जिस पर शनिवार को इन्दौर नगर निगम द्वारा रिमूवल की बड़ी कार्यवाही करते हुए इस्लाम पटेल के आलीशान फार्म हाउस को जमींदोज कर दिया वहीं इस्लाम पटेल के फार्म हाउस पर बने स्विमिंग पूल सहित उसके ऐशो आराम की सभी सुविधा को भी जमींदोज कर दिया। दरअसल भूमाफिया इस्लाम पटेल ने स्टार चौराहे के निकट पार्क होटल के पास 24 हजार स्क्वायर फीट पर अवैध आलीशान फार्म हाउस बना रखा था।
दरअसल, इन्दौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर भूमाफिया और गुंडों के खिलाफ लगातार कार्यवाही के निर्देश दिए गए है, जिसके तहत आज जिला प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त कार्यवाही में स्टार चौराहे के निकट पार्क होटल के पास सीलिंग की गई 24 हजार स्क्वायर फीट की जमीन आज मुक्त कराई, वहीं प्रशासन ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर गुंडों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए लगभग ₹30 करोड़ से अधिक की बाजार कीमत की जमीन भूमाफिया इस्लाम पटेल से मुक्त करा दी, बताया जा रहा है कि इस्लाम पटेल सीलिंग की जमीन पर नोटरी के आधार पर जमीन पर प्लाट काट कर बेच देता था। जिला प्रशासन ने साफ किया कि ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही आगे भी की जाएगी। स्टार चौराहा स्थित पार्क होटल के पास सीलिंग की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन का आमला भी मौके पर मौजूद रहा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें