मप्र : भोपाल के बाद इन्दौर में भी एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ बदमाश एक व्यक्ति को अपने पैर पड़ने की बात करते नजर आ रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद लसुड़िया पुलिस द्वारा इस वायरल वीडियो की तलाश की गई। वहीं पांच आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है। वहीं एक आरोपी को राजेन्द्र नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया और एक आरोपी घटना के कुछ दिन पहले से ही किसी मामले में जेल में है, वहीं 3 आरोपी फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दरसअ, पूरी घटना इन्दौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र की 9 मई की बताई जा रही है। अर्जुन नामक युवक जो कि गणेश नगर में नारियल पानी बेचता है। वहीं पर रहने वाले कुछ बदमाश जिनके नाम मिलन, चीकू, नवेश, अंगद और देवेश बताए जा रहे हैं के खिलाफ अर्जुन ने पुलिस को बताया कि 9 मई को रात 12:00 बजे सभी गणेश नगर में पहुंचे, जहां पर एक आरोपी अंगद का जन्मदिन था। सभी घटना वाले दिन बॉम्बे हॉस्पिटल के पास आए और आते से ही मेरी गाड़ी के पास कार रोकी और मुझे थप्पड़ मारते हुए बोलने लगे कि तू नरेश की बहन को छेड़ता है। तुझे पता है हम कितने बड़े डॉन है। हमारे ऊपर 302 लगी हुई है। इतनी देर में निरेश भी बुलेट से बॉम्बे हॉस्पिटल आ गया। पांचों ने अर्जुन के साथ मारपीट की। सभी नशे में धुत थे और अर्जुन से रुपए भी मांग रहे थे। तभी मारते पीटते उन्होंने अर्जुन से 500000 मांगे और मारपीट का वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी थी। आरोपियों द्वारा अर्जुन को यह भी धमकी दी गई थी कि यदि तू हमें अकेला मिल गया तो तुझे जान से खत्म कर देंगे। जिसके बाद फरियादी द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज कराई। वहीं एक आरोपी को राजेन्द्र नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया और एक आरोपी घटना के कुछ दिन पहले से ही किसी मामले में जेल में है, वहीं 3 आरोपी फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें