मध्यप्रदेश : इन्दौर कलेक्टर ऑफिस के लेखा विभाग में पदस्थ एक बाबू मिलाप चौहान द्वारा कार्यालय के एकाउन्ट में किए गए करीब 5 करोड़ 67 लाख के गबन के मामले में कलेक्टर इन्दौर ने अब मिलाप की संपत्ति की कुर्की के आदेश जारी किए हैं।
दरअसल, इन्दौर कलेक्टर ऑफिस में पदस्थ अनुकंपा नियुक्ति पर लगे बाबू मिलाप चौहान से अब तक 5 करोड़ 67 लाख 96 हजार गबन का मामला सामने आने बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। भ्रष्ट बाबू हितग्राहियों के अकाउंट में ट्रांसफर होने वाले पैसों की लिंक फेल कर अपने अलग-अलग 30 खातों में ट्रांसफर करता था। इन पैसों से आरोपी अय्याशी करने मुंबई और गोवा भी गया। जहाँ उसने कॉल गर्ल पर भी लाखों रुपए खर्च किए। इसके अलावा बाबू ने इन्दौर में करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति भी बनाई थी। जिसमें उसने एक बड़ा फार्महाउस और जमीन भी खरीदी थी। मामला सामने आने के बाद रावजी बाजार पुलिस ने भ्रष्ट बाबू मिलाप चौहान और उसकी पत्नी सहित 29 लोगों पर मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था। अब इस मामले में कलेक्टर इलैयाराजा टी ने आरोपी मिलाप चौहान की संपत्ति कुर्क करने के आदेश जारी किए हैं। कलेक्टर के मुताबिक आरोपी की सभी सम्पत्तियों को बेचकर मिलने वाली राशि शासकीय ट्रेजरी में जमा की जाएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें