मध्यप्रदेश : दरअसल एरोड्रम पुलिस की सजगता से एक नाबालिग लड़की को अगवा करने वाले बदमाश को पुलिस ने 4 घंटे में ही पकड़ लिया है। पुलिस के अनुसार बदमाश की पत्नी उसका घर पर इंतजार कर रही थी इधर आरोपी नाबालिग लड़की को बस में बैठा कर अपने गांव ले जा रहा था। पुलिस ने रास्ते में ही उसे धर दबोचा DSP आदित्य मिश्रा के अनुसार, फरियादी की शिकायत पर उसकी 14 साल की नाबालिक बच्ची घर से लापता हो गई थी अज्ञात बदमाश उसे ले गया था। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। CCTV फुटेज के माध्यम से लड़की सुशील यादव के साथ रीवा की ओर जाती हुई दिखाई दी है। पुलिस ने तत्काल बस पर चलने वाले उसके कंडक्टर से संपर्क किया और आरोपी का फोटो सभी को भेज दिया जिसके बाद कंडक्टर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। आरोपी रीवा बस में बिठा कर बच्ची को लेकर जा रहा है जिसे पुलिस ने सागर में रुकवा कर बच्ची को सकुशल परिवार के सुपुर्द कर दिया है वहीं, आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। आखिर उसकी मंशा क्या थी, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा में और इजाफा कर सकती है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें