पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर एक बड़ी जानकारी मिली है कि इमरान खान को 3 साल 8 महीनों तक घर से ऑफिस तक पहुंचाने में 55 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। पाकिस्तान के नए वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने इसकी जानकारी दी।
पाकिस्तान में प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद इमरान खान के बारे में कई बातों का खुलासा हो रहा है। पहले विदेशों से मिले तोहफों को बेचने का मामला सामने आया, अब इमरान खान पर हुए खर्च को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पाकिस्तान के नए वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल द्वारा यह खुलासा हुआ है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को हेलीकॉप्टर से उनके बानी गाला स्थित घर से पीएम सचिवालय पहुंचाने पर राष्ट्रीय खजाने को 3 साल 8 महीनों में 55 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े।
समा टीवी के अनुसार, सत्ता में रहते हुए खान लगभग हर दिन अपने दफ्तर जाने के लिए एक हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते थे। और यह पैसा हेलीकॉप्टर में खपत होने वाले ईंधन पर खर्च किया जाता था।