फिल्म ‘फाइटर’ भारतीय सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। दर्शक बेसब्री से इस एक्शन फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने पहली बार साथ काम किया है। मेकर्स फिल्म का टीजर और पहला गाना भी जारी कर चुके हैं। कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने फिल्म के दो नए गाने ‘शेर खुल गए’ और ‘इश्क जैसा कुछ’ लॉन्च किए थे। मीडिया की माने तो, वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का तीसरा गाना ‘हीर आसमानी’ की रिलीज डेट की जानकारी साझा की हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऋतिक रोशन ने आज अपने ऑफिशियल एक्स पर फाइटर के तीसरे गाने ‘हीर आसमानी’ का एक विडियो शेयर करते हुए फुल सॉन्ग की डेट का अनाउंसमेंट किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ज़मीन वालों को समझ नहीं आनी.. मेरी #हीरआसमानी! गाना 8 जनवरी को आएगा! द#फाइटर फॉरएवर #फाइटर ऑन 25 जनवरी सिद्धार्थ आनंद ‘फाइटर’ का निर्देशन कर रहे है। ‘फाइटर ‘अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
ज़मीन वालों को समझ नहीं आनी.. मेरी #HeerAasmani! Song out on 8th Jan! #Fighter Forever 🇮🇳#FighterOn25thJan pic.twitter.com/5BLQWBzMTV
— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 6, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Bollywood #Hrithik #Fighter
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



