ईओडब्ल्यू छापा : जूनियर साइंटिस्ट निकला करोडों का मालिक

0
224

मप्र के सतना में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का साइंटिस्ट निकला तीन करोड़ की बेनामी संपत्ति का मालिक। ईओडब्ल्यू की 25 सदस्यीय टीम द्वारा जूनियर साइंटिस्ट के घर छापा मारा गया जिसमें 30 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद हुई है और अवैध रूप से खरीदी गई जमीन के कागजात भी मिले हैं।

आर्थिक अपराध शाखा ने मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक जूनियर साइंटिस्ट के घर पर छापा मारकर कथित रूप से 30 लाख रुपये कैश सहित लगभग सात करोड़ रुपये की आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक की संपत्ति बरामद की है। मप्र के सतना स्थित मारुति नगर में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ रीवा की टीम ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में कार्यरत जूनियर साइंटिस्ट सुनील कुमार के मकान पर छापेमारी की और मौके पर जमीनों के दस्तावेज, सोना-चांदी, नकदी, गाड़ियां और कई बेनामी संपत्ति का पता चला है। देर शाम तक छापे में लगभग तीन करोड़ रू की बेनामी संपत्ति का पर्दाफाश हुआ है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here