प्रवर्तन निदेशालय (ED) पीएमएलए 2002 के अन्तर्गत कर्नाटक के बेंगलुरू में 9 ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ED ने यह छापेमारी चाइनीज लोन एप केस में जांच के दौरान की है। ईडी द्वारा बताया गया है कि वह ऑनलाइन पेमेंट गेटवे कंपनियों रेजरपे, पेटीएम और कैश फ्री के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार छापेमारी की यह कार्रवाई शुक्रवार को बेंगलुरु के करीब 9 ठिकानों पर शुरू की गई है। मीडिया की माने तो, ईडी की ओर से कहा गया है कि यह छापेमारी अब भी जारी है। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, यह छापेमार कार्रवाई मनी लांड्रिंग मामले में की जा रही है।