ईरान और इस्राइल के बीच जारी घटनाक्रम को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए नियंत्रण कक्ष स्‍थापित किया

0
62
Image Source: Social Media

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईरान और इस्राइल के बीच जारी घटनाक्रम को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने स्थिति पर नजर रखने और भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए 24 घंटे का नियंत्रण कक्ष स्‍थापित किया है। विदेश मंत्रालय ने इसके लिए कई हेल्‍पलाइन नंबर साझा किए हैं।

इनमें टॉल फ्री नम्‍बर- 1800 118 797 और +91-11-23 01 21 13– +91-11-23 01 41 04 और +91-11 23 01 79 05 शामिल हैं। व्‍ह्ट्अप नम्‍बर– +91–99 68 29 19 88 पर भी संपर्क किया जा सकता है। ई-मेल- situationroom@mea.gov.in. से भी जानकारी ली जा सकती है।

इसके अलावा तेहरान में भारतीय दूतावास ने ईरान में रह रहे भारतीयों या ईरान की यात्रा कर रहे नागरिकों के लिए आपात हेल्‍पलाइन नम्बर सक्रि‍य कर दिया है। लोग वायस कॉल के लिए +98 91281 09115 और +98 91281 09109 नंबर डायल कर सकते हैं। व्‍हाट्अप के लिए दूतावास ने +98 90104 45557, +98 90159 93320, और +91 80868 71709 नंबर उपलब्‍ध कराया है।

बंदर अब्‍बास में +98 91776 99036 और जहदान में +98 93963 56649  क्षेत्रीय संपर्क नंबर उपलब्‍ध कराया गए हैं। भारतीय दूतावास से ई-मेल-cons.tehran@mea.gov.in. पर भी संपर्क किया जा सकता है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News Source: newsonair.gov.in

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here