ईरान में जबरदस्त भूकंप आया है जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है और 400 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईरान में 5.9 तीव्रता का भूंकप आया है। इसकी वजह से यहां 7 लोगों की मौत हो गई है। भूकंप उत्तर पूर्वी ईरान में तुर्की के बॉर्डर के पास आया।
ईरान की मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमोत्तर ईरान के खोय शहर में आए 5.9 तीव्रता के भूकंप में अब तक सात लोगों की मौत की खबर है और 400 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। शनिवार की रात उत्तर पश्चिम ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत के खोय शहर में भूकंप के झटके आए। ये इलाका तुर्की-ईरान सीमा के पास उत्तर पश्चिमी ईरान में पड़ता है। मीडिया सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी में स्थानीय समयानुसार भूकंप शनिवार को रात 9:44 बजे आया। ईरानी सीस्मोलॉजिकल सेंटर ने बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन से 7 किमी की गहराई पर था। ईरान में तुर्किए सीमा के पास उत्तर-पश्चिमी इलाके में आये इस भूकंप की तीव्रता पांच दशमलव नौ मापी गई है। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना के अनुसार, बचाव कार्य की निगरानी के लिए गृहमंत्री और अधिकारी खोय शहर पहुंच गए हैं। एजेंसी के अनुसार, भूकंप से दो शहर और 87 गांव प्रभावित हुए हैं। भूकंप का केंद्र जमीन से सात किलोमीटर नीचे था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Iran #Earthquake
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें