मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईरान में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव के नतीजे आ गए हैं। ईरान में सुधारवादी उम्मीदवार मसूद पेजेशकियान ने शनिवार (6 जुलाई) को राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की। उन्होंने कट्टरवादी सईद जलीली को बड़े मार्जिन से हराया है। पेजेशकियान देश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं। उनकी छवि एक ऐसे नेता के तौर पर होती है, जो सुधारों में यकीन रखता है। वह पश्चिमी मुल्कों के साथ संबंधों को सुधारने पर भी यकीन रखने वाले नेता हैं। ईरान में इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत के बाद राष्ट्रपति चुनाव हुए थे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ईरान में मसूद पेजेशकियान देश के 9वें राष्ट्रपति बन गए। उन्होंने कट्टरपंथी सईद जलीली को शिकस्त दी है। मसूद पेजेशकियान को एक हिजाब विरोधी और उदारवादी नेता के रूप में जाना जाता है। ईरानी स्टेट मीडिया IRNA के अनुसार, पेजेशकियान को 1.64 करोड़ वोट मिले। वहीं, जलीली को 1.36 करोड़ वोट हासिल हुए। बता दें कि ईरान में इसी साल फरवरी में चुनाव हुए थे, जिसमें इब्राहिम रईसी दोबारा देश के राष्ट्रपति बने थे। इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो जाने के कारण यह चुनाव हुए थे। इस साल 19 मई को रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें