उज्जैन: कॉमेडियन भारती सिंह और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन

0
43

सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और कॉमेडियन भारती सिंह ने आज बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्‍होंने भगवान श्री महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की है। मिली जानकारी के मुताबिक, आज मध्य प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने परिवार के साथ महाकालकी भस्म आरती के दर्शन किए और इसके बाद बाबा महाकाल का विधि विधान से पूजन किया और आशीर्वाद लिया।

जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा, “आज परिवार के साथ भस्म आरती में शामिल हुए हैं। बाबा महाकाल से यही प्रार्थना है कि हमारा देश प्रगति करे, सभी लोग खुश रहें” अगली बार पूरे परिवार के साथ महाकाल के दर्शन करने आऊंगी। वहीं मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह भी बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुई। भारती सिंह ने कहा है कि, अपनी यात्रा के दौरान उन्हें अद्भुत और काफी खुशी महसूस हुई। उन्होंने कहा, ऐसा लगता है जैसे मैं यहां सीधे भगवान से जुड़ गया हूं। मैं यहां आकर बहुत खुश हूं और स्टाफ के सदस्य भी बहुत सहयोगी हैं। यहां बाबा महाकाल के परिसर में बहुत अच्छा माहौल है। मैं बाबा महाकाल से प्रार्थना करती हूं कि वह सभी को स्वस्थ और सुखी जीवन का आशीर्वाद दें।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here