मप्र: आज रक्षाबंधन का त्यौहार है जिसे मुहूर्त के अनुसार मनाया जाएगा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल बाबा को सबसे पहली राखी बांधी गई। मीडिया की माने तो ये राखी भस्म आरती के बाद पुजारी परिवार की महिलाओं ने महाकाल बाबा को बांधी। महाकाल जी को सवा लाख लड्डुओं का भोग भी लगाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज तड़के तीन बजे मंदिर के पट खोल दिए गए। जल अभिषेक के बाद महाकाल जी का पंचामृत अभिषेक पूजन किया गया। बता दें कि भद्रा के कारण राखी का त्योहार मुहूर्त के अनुसार रात को मनाया जाएगा। आज महाकालेश्वर मंदिर में तड़के 4 बजे भगवान महाकाल जी को राखी अर्पित की गई। मान्यता है कि हिंदू रीति से मनाए जाने वाले सभी पर्व महाकाल मंदिर में सबसे पहले मनाए जाते हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में श्रावणी पूर्णिमा पर यानी आज सुबह 30 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। तड़के 3:00 बजे भद्रा काल शुरू होने के पहले यहाँ भगवान महाकाल जी को राखी बांधी गई। इसके बाद भगवान महाकाल जी को सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाकर आरती की गई। आरती के बाद भक्तों को दिनभर महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Rakhi #RakshaBandhan #MahakalTemple #Ujjain #MadhyaPradesh #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें