भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पत्नी और बेटे के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे। मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जहां हेलीपैड पर जेपी नड्डा का भाजपा पदाधिकारी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद वह सीधे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने गर्भग्रह से बाबा महाकाल का पूजन अर्चन और अभिषेक किया। मंदिर में पंडित राम गुरु, पंडित आकाश गुरु, पंडित अर्पित गुरु के द्वारा जेपी नड्डा और परिवारजनों के माध्यम से बाबा महाकाल का विशेष पूजन दर्शन करवाया गया।
मीडिया की माने तो, जेपी नड्डा बाबा महाकाल के दर्शन व उनका आशीर्वाद लेने के बाद उज्जैन से रवाना हो गए। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, मध्यप्रदेश लोकसभा प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
।।जय श्री महाकाल।।
आज उज्जैन में बाबा महाकाल का विधि-विधान से दर्शन-पूजन कर जगत कल्याण के लिए प्रार्थना की।
देवाधिदेव महादेव की कृपा से हर घर-आँगन में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली हो, सबका मंगल एवं कल्याण हो, यही कामना करता हूँ।
इस अवसर पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda… pic.twitter.com/OVRTUFHA1Y
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) April 3, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें