मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। महाकालेश्वर मंदिर के अन्न क्षेत्र में आज सुबह हादसा हो गया। वहां काम कर रही एक महिला का दुपट्टा आलू छीलने की मशीन में फंस गया। जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलने पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, महाकाल पुलिस ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर के अन्न क्षेत्र में शनिवार सुबह रजनी खत्री नामक महिला काम कर रही थी। मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए भोजन बनाने में आलू छीलने की मशीन का इस्तेमाल होता है। काम के दौरान महिला का दुपट्टा आलू छीलने की मशीन में फंस गया। इस वजह से उसके गले में गंभीर चोट आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मंदिर के अन्न क्षेत्र में महिला की मौत की जानकारी मिलने पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह गणेश धाकड़ सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए थे। महिला के स्वजन भी वहां पहुंचे थे। अधिकारियों ने फिलहाल अन्न क्षेत्र में जिस जगह हादसा हुआ उस कमरे को सील कर दिया है। फिलहाल भोजन बनाने का काम रोक दिया गया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है। वहीं इससे अलावा देवास शहर के नयापुरा क्षेत्र में मदन सोलंकी नाम के एक शख्स के मकान से फभी आग लगने की भी घटनाएं सामने आई हैं। मामला शनिवार (21 दिसंबर) की सुबह 4.30 बजे का है, जहां मकान में भीषण आग की लपटें देखी गईं। जानकारी मिलते ही नगर निगम दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुटी हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें