मप्र: आज महाशिवरात्रि का पावन पर्व मध्यप्रदेश में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश भर के शिवालयों में सुबह से शिवभक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। महाशिवरात्रि के मौके पर हेमा मालिनी ने उज्जैन के महाकाल मंदिर पर पूजा-अर्चना की।
जानकारी के मुताबिक, अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने आज बाबा महाकाल का पूजन किया, साथ ही महाकाल का आशीर्वाद भी लिया। उज्जैन में हेमा मालिनी ने कहा- मैं मथुरा में बहुत विकास करना चाहती है, जिस प्रकार से यहां महाकालेश्वर में कॉरिडोर बना है हम चाहते हैं कि बांके बिहारी में भी इसी प्रकार से जल्दी कुछ बने। इससे ज्यादा से ज्यादा लोग दर्शन के लिए आएंगे।
#WATCH | BJP MP Hema Malini offered prayers at Mahakaleshwar Temple, in Madhya Pradesh's Ujjain, on the occasion of #Mahashivratri pic.twitter.com/RnQQ5RpS7Q
— ANI (@ANI) March 8, 2024
बता दें, धार्मिक नगरी उज्जैन पूरी दुनिया में काफी मशहूर है, उज्जैन के श्री महाकालेश्वर भारत के 12 प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है, उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में काफी भीड़ देखने को मिलती है। यहां हर दिन देशभर से लाखों भक्त पहुंचते ही है। ऐसे में यूपी, गोवा, मध्य प्रदेश के सीएम के अलावा बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन किये।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें