भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को एक बार फिर रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को पहली बार Sensex 65479.05 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। Nifty भी पहली बार 19389 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। इस दौरान Nifty बैंक भी पहली बार 45301 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार की तेजी में बैंकिंग, फाइनेंशियल सेक्टर और आईटी के शेयरों का योगदान रहा। भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ने और बजाज ग्रुप के दोनों हैवीवेट शेयरों में तेजी से बाजार को मजबूती मिली। आंकड़ों के मुताबिक बाजार की हरियाली के बीच मंगलवार को निवेशकों की संपत्ति में करीब 46,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, Nifty के अलग-अलग सेक्टर्स की बात करें तो ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। निफ्टी बैंक 0.32%, निफ्टी फाइनेंसियल सर्विसेज 0.79% और निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 0.14% अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी ऑटो में 0.48 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बाजार की तेजी में छोटे मझोले शेयर्स ने भी खूब साथ दिया। सुजलॉन, जेनस पावर लगभग 10 प्रतिशत तेजी के साथ 52 हफ्तों के उच्चतम स्तरों पर बंद हुए तो वहीं टाटा टेली जैसे शेयर भी 7 प्रतिशत तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहें।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



