मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी पहुंचे। जहां उन्होंने रोड शो किया। सीएम के रोड शो में उत्तरकाशी नगर में जन सैलाब जुटा। रोड शो में प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गंगोत्री के विधायक सुरेश चौहान,यमुनोत्री संजय डोभाल और पुरोला विधान सभा के विधायक दुर्गेश लाल मौजूद रहे। बड़ी संख्या में लोग यहां सीएम के स्वागत के लिए बस अड्डे पर पहुंचे। सीएम ने रोड शो के दौरान स्वागत के लिए खड़े लोगों पर फूलों की वर्षा की। महिलाओं ने स्वागत कलशयात्रा निकाली। इसके बाद सीएम धामी ने उत्तरकाशी में ‘दीदी भुली’ महोत्सव का शुभारंभ किया। साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
मीडिया की माने तो, इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामलीला मैदान में आयोजित ‘दीदी भूली’ महोत्सव में ₹291 करोड़ से अधिक की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। साथ ही कार्यक्रम को संबोधित किया। CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “हमने विधानसभा में विधेयक लाकर यह सुनिश्चित कर दिया कि हमारे राज्य में जितनी भी सरकारी नौकिरियां निकलेंगी उसमें माताओं-बहनों को 30% का आरक्षण मिलेगा… हम उन सभी योजनाओं को अमल में लाएंगे जिससे माताओं-बहनों के आगे बढ़ने रास्ते खुले।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें