दीपावली वाले दिन रविवार को उत्तरकाशी में टनल हादसा हुआ। यहां उत्तरकाशी के यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सुरंग ढह गई, जिसमें करीब 40 मजदूर फंस गए। यह हादसा ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग में हुआ है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने में जुटी हुई हैं।
मीडिया की माने तो, उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढहने के बाद इमरजेंसी राहत और बचाव अभियान जारी है। बताया जा रहा है कि, उत्तरकाशी के यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सुरंग का निर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान 12 घंटे की शिफ्ट खत्म कर मजदूर दीपावली की छुट्टी मनाने वाले थे, लेकिन सुबह-सुबह यह हादसा हो गया। सुरंग के सिलक्यारा वाले मुहाने से 250 मीटर आगे सुरंग का 30 से 35 मीटर हिस्सा टूट गया, जिसके चलते मजदूर सुरंग के अंदर ही फंस गए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें