मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह आज सम्पन्न हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस समारोह में गृहमंत्री के अलावा, खेल मंत्री मनसुख मांडविया, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मेघालय के मुख्यमंत्री कोंगकल संगमा, केन्द्रीय सड़क और परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा समेत कई गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 28 जनवरी को देहरादून में किया था।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पदक तालिका में तीनों सेनाओं की संयुक्त टीम 68 स्वर्ण सहित कुल 121 पदक जीतकर शीर्ष स्थान पर रही। महाराष्ट्र 54 स्वर्ण सहित 201 पदक लेकर दूसरे और हरियाणा 48 स्वर्ण सहित 153 पदक जीतकर तीसरे स्थान पर रहा। मध्यप्रदेश चौथे, कर्नाटक पांचवें और तमिलनाडु छठे स्थान पर रहा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें