उत्तराखंड : अंकिता हत्याकांड में भाजपा ने उठाया कठोर कदम, आरोपी के पिता-भाई को पार्टी से किया निष्काषित

0
235

अंकिता मर्डर केस से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बीजेपी ने इस केस में आरोपी के पिता और भाई को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मर्डर केस में गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने यह कार्रवाई की है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।

मीडिया सूत्रों से सामने आई खबर के अनुसार, उत्तराखंड स्थित ऋषिकेश में अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में कार्रवाई लगातार जारी है। पहले पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच के बाद 24 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं स्थानीय लोगों का गुस्सा भी दिखने लगा है। गुस्साए स्थानीय लोगों ने इस मामले में आरोपी के वनतारा रिसॉर्ट में आग लगा दी है। मीडिया में आई खबर के अनुसार, रिजॉर्ट के पीछे अचार बनाने की फैक्ट्री है, जो हत्या के आरोपी की सुनी गई है। मीडिया के अनुसार, भीड़ ने यहां भी तोड़फोड़ की, फिर फैक्ट्री में आग लगा दी।

मीडिया सूत्रों की माने तो, अंकिता भंडारी का शव बरामद कर लिया गया। खबर है कि SDRF ने चिल्ला नहर से इस शव को बरामद किया था और अंकिता के पिता ने उसके शव की शिनाख्त की थी। मीडिया की माने तो, इससे पहले धामी सरकार ने इस मामले में बड़ा एक्शन लिया था। सीएम धामी के निर्देश पर देर रात प्रशासन की टीम ने मुख्य आरोपी के रिसॉर्ट पर बुलडोजर चला दिया था।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here