उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित विश्व धरोहर फूलों की घाटी एक जून यानी आज से पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के मंडल वन अधिकारी ने बताया 1 जून से सैलानियों के लिए खोली जाने वाली फूलों की घाटी तक पहुंचने के लिए नन्दा देवी वन प्रभाग प्रशासन ने घाटी तक ट्रैक को आवाजाही के लिए खोल दिया है। फूलों की घाटी व हेमकुंड क्षेत्र में अधिक बर्फबारी हुई है, करीब 2 किलोमीटर तक बर्फ हटाने के बाद नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन की ओर से घाटी तक ट्रेक आवाजाही के लिए खोल दिया है।
मीडिया सूत्रों कि माने तो, फूलों की घाटी 1 जून से पर्यटकों के लिए खुल जाती है और 31 अक्टूबर तक खुली रहती है। फूलों की घाटी को देखने के लिए देशी विदेशी पर्यटक और वनस्पति शोधकर्ता बड़ी संख्या में आते हैं। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के दल ने बताया कि फूलों की घाटी के निचले हिस्से में बर्फ पिघलने के बाद फूलों का खिलना शुरू हो जाएगा। इस उच्च हिमालयी क्षेत्र में इस बार जून माह शुरू तक चोटियां और पहुंच मार्ग बर्फ से ढके हैं। इस लिए अभी फूलों की घाटी का दीदार की चाहत रखने वाले प्रकृति प्रेमी बर्फ के खूबसूरत नजारों का भी दीदार कर सकें इसलिए फूलों की घाटी एक जून से पर्यटकों के लिए खुल जाती है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें