श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने केदारनाथ मंदिर के अंदर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर समिति ने केदारनाथ मंदिर परिसर में जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगाए है कि अगर कोई फोटो लेता या वीडियो बनाता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मीडिया की माने तो ये फैसला बीते दिनों वायरल वीडियो और रीलस् के बाद किया गया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, केदारनाथ मंदिर परिसर, भैरवनाथ मंदिर समेत केदारनाथ मंदिर के आस-पास मंदिर समिति ने साइन बोर्ड लगाए हैं। जिनमें मंदिर के अंदर मोबाइल फोटो व वीडियो पर प्रतिबंध लगाने, मर्यादित कपड़ों में ही दर्शन करने समेत विभिन्न जानकारियां लिखी गई हैं। मीडिया में आई खबर के अनुसार, इस संबंध में मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा है कि फोटो खींचने पर श्रद्धालु के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #KedarnathTemple #KedarnathDham #Uttarakhand #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें